परसरमा। सुपौल के कोहली मैदान पर चल रहे शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Shubhkamana Cup Cricket Tournament) के दूसरे मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने अररिया की टीम को 20 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुजफ्फरपुर टीम के शैंकी बलेचा को दिया गया। कल मंगलवार को पूल ए पहला सेमीफाईनल मैच मुजफ्फरपुर बनाम गया से होगा।
सोमवार को कोहली मैदान पर खेले गए मैच में अररिया की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
मुजफ्फरपुर की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 29 ओवर में 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओपनर सैंकी बलेचा ने 80 रन, विकेट कीपर बल्लेवाज असफान खान ने 44 रन, अनुनय झा ने 25 रन बनाये। अररिया की ओर से अभिषेक ने 3, नवनीत किसलय ने 3, प्रशांत सिंह ने 2, शब्बीर खान ने 1 और मुकेश कुमार ने1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए अररिया की टीम 28. 3 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सतीश कुमार ने 31 रन, असफाक ने 38 रन, मनीष गिरी ने 29 रन, प्रशांत सिंह ने 21 रन बनाये।
मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज कप्तान आशीष सिंह ने 2, अमरेन्द्र तिवारी ने 2, अनुनय झा ने 2, सुमन कुमार ने 2, अनिमेष शर्मा ने 1 और रवि शर्मा ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुजफ्फरपुर टीम के सैंकी बलेचा को दिया गया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ( मधुबनी ) व रवि कुमार ( मुजफ्फरपुर ) थे।
स्कोरर संगीत झा व प्रकाश कुमार एवं कॉमेंटेटर पी एन शेखर थे। टूर्नामेंट के संयोजक रिंकू सिंह शेखावत ने बताया कि कल मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच मुज्जफरपुर बनाम गया के बीच खेला जायेगा।
मौके पर जिला पार्षद रजनीश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह बुल्लू, भवेश कुमार सिंह , प्रेम कुमार, मुरारी कुमार सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। इस मैच का सीधा लाइव प्रसारण यू ट्यूब पर सुशांत ब्लास्टर पर दिखाया जा रहा है, जबकि ऑनलाइन स्कोरिंग क्रीक हीरोज पर किया जा रहा है।