बक्सर। शहर के किला मैदान पर खेले जा रहे 14वें फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने मेजबान फैज एकादाश बक्सर को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में कल मुजफ्फरपुर की भिड़ंत कैमूर से होगी। मुख्य अतिथि प्रदीप राय एवं मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ टुनटुन दुबे पप्पू राय,अजय पांडे ने स्वर्गीय फैज अहमद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
गुरुवार को खेले गए इस मैच में फैज एकादाश बक्सर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बक्सर की टीम 25.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 106 रन ऑल आउट हो गई। पंकज वर्मा ने सर्वाधिक 26 रन, फराह अंसारी ने15 राजेश यादव ने 12 एवं प्रभात ने 11 रन बनाए। पप्पू एवं मयंक ने 3-3 विकेट जबकि तुषार एवं रंजन ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम की शुरुआत शानदार रही पहले विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हुई जिसमें हिमांशु ने 33 रन,रोहित ने 32 रन एवं यश मेहता ने 23 रनों का योगदान किया और मुजफ्फरपुर की टीम ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज कर लीया। अमित एवं फरह अंसारी ने 2-2 विकेट हासिल किये।
आज के मैच के दौरान शशि भूषण ओझा,लता श्रीवास्तव, अरुण सिंह,गणेश वर्णवाल,उदय प्रसाद,अजय मानसिंहका, अखिलेश पांडे,मनोज त्रिभुवन, शैलेश सिंह,ओम जी यादव,शेखर, पिंटू सिंघानिया,राम इकबाल,गुड्डू मिश्रा,रवि यादव, रामजी सिंह,ऋषिकेश त्रिपाठी, प्रतीक,विक्रांत सिंह,अनुराग पांडे तथा हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। अंपायर की भूमिका में सूफी खान एवं निरंजन कुमार थे जबकि स्कोरर आफताब आलम एवं कमेंटेटर विक्की जयसवाल, इमरान फरीदी एवं जितेंद्र प्रसाद रहे।