मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने गायत्री क्रिकेट क्लब को 105 रनों के बड़े अंतर से हराकर जिला क्रिकेट लीग के अगले चक्र में जगह बना लिया।
आज आरडीएस कॉलेज के खेल मैदान में क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए जिसमें सत्यम अवस्थी ने 63, विवेक गौरव ने 28, रूपेश ने 24 रन बनाए।
गायत्री क्रिकेट क्लब की तरफ से कुणाल ने तीन, आयुष ने एक, विक्की ने दो, नवनीत ने एक एवं रंजन ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।



जवाब में खेलने उतरी गायत्री क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 17 ओवर में 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गायत्री क्रिकेट क्लब से एकमात्र बल्लेबाज शिवम श्रीवास्तव जी 14 रन बनाकर दहाई अंक में प्रवेश कर सके। उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
क्रिकेट एकेडमी जूनियर की तरफ से रूपेश ने तीन निखिल ने तीन जाहिद ने दो कार्तिक ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी जूनियर के रूपेश को दिया गया।
अंपायर की भूमिका में सनी वर्मा एवं नितिन कुमार थे वही स्कोरर के रूप में आदित गौरव उपस्थित थे।
कल का मैच : प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब बनाम संस्कृति क्रिकेट एकेडमी- आर डी एस कॉलेज।
क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर बनाम चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी- एल एस कॉलेज मैदान।