मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर रेफरी बोर्ड की बैठक नौशादुल हसन (हेड ऑफ रेफरी, मुजफ्फपुर) के आवास पर आयोजित हुई। इसमें दीपक कुमार मुजफ्फरपुर से प्रथम फुटबॉल नेशनल रेफरी होकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है उनको बोर्ड की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ बाबू फुटबॉल क्लब के द्वारा दीपक को क्लब की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई। बोर्ड के सभी सदस्यों के द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस बैठक में मुख्य अतिथि शेरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अफरोज, पूर्व खिलाड़ी मो शमी (गुरु), बोर्ड के चेयरमैन मो.सलाउद्दीन, पूर्व सचिव शमीमुल हक , HOR नौशादुल हसन, मैनेजर इरशाद मलिक, फुटबॉल संघ के चेयरमैन असगर हुसैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी तरुण प्रकाश ,मो करार, अल्लीमुद्दीन, सुरेश महतो, अजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे।