मुजफ्फरपुर, 16 नवंबर। मुजफ्फरपुर जिला जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के रविवार के मैच में यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब ने माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल को शून्य के मुकाबले 11 गोलों से पराजित कर दिया। मुकाबला एकतरफा रहा और यंग ब्वॉयज ने अपनी आक्रामक खेल शैली से विरोधी टीम को कड़ी चुनौती दी।
आज के मैच का शुभारंभ बृजेंद्र चौधरी (पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी) ने किया। इसके अलावा मोहम्मद सलाउद्दीन (उपाध्यक्ष मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ), राकेश पासवान और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
मैच की शुरुआत यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब के हर्ष ने खेल के 7वें मिनट में गोल कर की। इसके बाद अनुराग, इब्राहिम, और पुनः अनुराग ने जल्दी गोल कर टीम को मध्यांतर तक 4-0 की बढ़त दिला दी।
मध्यांतर के बाद यंग ब्वॉयज की टीम ने लगातार गोल दागे। हरिओम कुमार ने खेल के 47वें, 51वें और 58वें मिनट में तीन गोल किए। इसके अलावा हमद ने 49वें मिनट में, अभिराज ने 52वें और 61वें मिनट में, और युआन ने 57वें मिनट में गोल कर टीम को शानदार जीत दिलाई।
मैच में निर्णायक के रूप में विनय कुमार, सहायक निर्णायक के रूप में मोहम्मद सईद और इरशाद मलिक नियुक्त थे।
लीग प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि लीग का अगला मैच 17 नवंबर5 को जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल और गुरु फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा।