मुजफ्फरपुर, 22 जुलाई। बिहार फुटबॉल जगत से जुड़े मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर कुमार चंदू का निधन मंगवार की सुबह मेंहदी हसन चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ह्दय गति रूक जाने से हो गया। वे अपने पीछे दो पुत्री छोड़ गये हैं। उनके निधन से जिले के खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
उनके निधन पर पूर्व डीएसपी शैलेन्द्र कुमार, डॉ. फैजुद्दीन फैज, राजीव कुमार सिन्हा, असगर हुसैन, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अजय कुमार, गुड्डु सिंह, बिहार फुटबॉल एसोएिशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, अजीत कुमार, मो. शलाउद्दीन, अलीमुद्दीन अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द मुकुल, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, संजय सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, प्रभात जर्दा फैक्ट्री के निदेश नंदू बाबू, पूर्व फुटबॉलर मो. शमी गुरु, एलएस कॉलेज के खेल निदेशक महेन्द्र प्रसाद, सुधीर कुमार सिंह, उमाशंक र यादव, हरमाम सिंह, बैजू चौधरी, कन्हैया कुमार, आरडीएस कॉलेज के खेल निदेशक रवि शंकर कुमार, बिहार वुशू एसोसिएशन की महासचिव सुमन मिश्रा, मुजफ्फरपुर कबड्डी संघ के सचिव विनोद गुप्ता, जिला खो-खो संघ के सचिव बलराम प्रसाद, जिला तैराकी संघ के सचिव कुंदन राज, भारती क्लब के अंशु, बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब के सचिव अमरेन्द्र कुमार, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, वरीय फुटबॉलर रमेश कुमार, आमोद कुमार, फुटबॉल रेफरी शमीमुल हक आदि गहरा शोक व्यक्त किया।