मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में भारती क्लब ने प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से हराया।
बुधवार को मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज के खेल मैदान में भारती क्लब के कप्तान प्रियेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 25 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रोग्रेसिव की तरफ से अनुराग तिवारी ने 24 रनों की आकर्षक पारी खेली। वहीं कुशाग्र श्रीवास्तव ने 10 रन बनाए।
भारती क्लब की तरफ से सरफराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिये। वहीं वाचस्पति ने 2, विशाल सिंह ने 1, देवाशीष ने 1एवं तुषार अमर ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी भारती क्लब ने 7 ओवर में ही जीत के लिए 86 रन बिना कोई विकेट खोए बना लिये।
भारती क्लब की तरफ से दीपक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद में ही नाबाद 54 रन बना डाले। वहीं अंकित सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भारती क्लब के सरफराज अशरफ को दिया गया।
आज के अंपायर सचिन कुमार एवं विकास कुमार थे वहीं स्कोरर मुरारी थे।
कल का मैच : आर्यन सुपर किंग्स बनाम स्कूल ऑफ क्रिकेट जूनियर






- रग्बी के रंग में रंगा राजगीर, एशिया अंडर-20 सेवंस रग्बी चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी
- मोहम्मद सिराज ICC रैंकिंग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने लगाई छलांग
- BCCI RTI से छूट : खेल विधेयक में बीसीसीआई को राहत
- हॉकी इंडिया जूनियर महिला चैंपियनशिप 2025 बिहार ने हिमाचल को बराबरी पर रोका
- नगड़ी अचीवर्स चैलेंजर ट्रॉफी-2: लायंस ने बुल्स को 9 विकेट से हराया
- झारखंड वॉलीबॉल ट्रायल 2025 वर्ल्ड वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए राज्यस्तरीय ट्रायल 18 अगस्त को
- विश्व वुशू दिवस के अवसर पर झारखंड में विशेष कार्यक्रम
- राष्ट्रीय जेवलिन दिवस 2025 : झारखंड ओपन जेवलिन थ्रो एथलेटिक्स प्रतियोगिता 7 अगस्त को साहेबगंज में