मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को एक रोमांचक मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने संस्कृति एकेडमी को 19 रनों से पराजित किया।
जीत के लिए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संस्कृति एकेडमी की पूरी टीम 169 पर सिमट गयी। टीम की हार की बड़ी वजह बल्लेबाजों की बड़ी पारी खेलने में नाकामी रही। दिवाकर (27), अभिषेक (19), अंकित (19), विशाल (21), हिमांशु (18) व सचिन (17) ने जमने के बाद अपने विकेट फेंक दिये।
एलएस कॉलेज मैदान में खेले गये मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एक समय टीम 89 रन पर सात विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। तब आठवें विकेट के लिए महावीर व अभिषेक ने 76 रन जोड़ कर टीम को संभाला। महावीर ने 43 व अभिषेक ने 44 रन बनाये। टीम को 188 के स्कोर तक पहुंचाने में संस्कृति एकेडमी के गेंदबाजों ने भी मदद की। उन्होंने 40 रन अतिरिक्त के रूप में लुटाये। संस्कृति की ओर से अनमोल व सचिन ने 3-3 विकेट लिये। महावीर (43 रन, 01 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
1
previous post