मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में साईं क्रिकेट एकेडमी ने एम डी सी ए ब्लू को 110 रनों के भारी अंतर से हराया।
गुरुवार को स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में साईं क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 32 ओवर में 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
साईं क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नीरज गुप्ता ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए वही केशव ने 40, दिव्यम ने 40, आदित्य ने 26, सनी ने 19 एवं टिंकू ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी में एमडीसीए ब्लू की तरफ से शांतनु ने तीन विश्वास ने तीन मोनू ने दो एवं आदित्य ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी एम डी सी ए ब्लू की पूरी टीम 23 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी जिसमें एम डी सी ए ब्लू की तरफ से अभिषेक ने 23, सद्दाम हुसैन ने 27, वरुण ने 15 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं आ सका।
साईं क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नीरज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वही सोनू ने दो एवं सनी ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज का मैन ऑफ द मैच साईं क्रिकेट एकेडमी के नीरज गुप्ता को दिया गया। आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं उदय कुमार थे। वही स्कोरर की भूमिका में मुरारी थे। कल का मैच: प्रेरणा स्पोटिंग क्लब बनाम क्रिकेट एकेडमी जूनियर





- बीसीए Under-15 and Under-19 Women प्लेयर्स सेलेक्शन ट्रायल में उमड़ी भीड़
- BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में बेगूसराय जीता
- BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में पूर्वी चंपारण का विजय क्रम जारी
- BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY : शेखपुरा की जीत में चमके सचिन
- BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में औरंगाबाद जीता
- Bihar Under-7 Chess : लखीसराय के वैभव आनंद बालक वर्ग में टॉप पर
- बिहार सीनियर महिला Handball Team का चयन 28 अप्रैल को सीपीएस छपरा में
- बिहार Beach Kabaddi Team का सेलेक्शन ट्रायल 27 अप्रैल को बेगूसराय के सिमरिया घाट पर