पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में चल रहे मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार के हार का क्रम जारी है। सोमवार को खेले गए मैच में सर्विसेज ने बिहार को 94 रनों से पराजित किया। बिहार की यह लगातार तीसरी हार है।
विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सर्विसेज ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाये। सर्विसेज की ओर से नकुल वर्मा ने 27, रवि चौहान ने 71, अंशुल गुप्ता ने 30, विकास ने 7, रजत पलिवाल ने 15, नकुल शर्मा ने 3, दिवेश पठानिया ने नाबाद 25, मोहित कुमार ने 4 रन बनाये। बिहार की ओर मो सरफराज अशरफ ने 35 रन देकर 3, राजेश सिंह ने 33 रन देकर 1, शशि गुप्ता ने 16 रन देकर 1, विवेक कुमार ने 48 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 90 रन बनाये। ईशान रवि ने 4, बाबुल कुमार ने 21, शशीम राठौर ने 4, रहमतुल्लाह ने 2, राजेश सिंह ने 9, असफान खान ने 4, सरफराज अशरफ ने 15, आशुतोष अमन ने नाबाद 20, विवेक कुमार ने 3, शिवम कुमार ने 4, शशि गुप्ता ने नाबाद 0 रन बनाये। दिवेश पठानिया ने 19 रन देकर 2, वरुण चौधरी ने 15 रन देकर 2, मोहित कुमार ने 10 रन देकर 1, पुलकित नारंग ने 14 रन देकर 1, रजत पालिवाल ने 11 रन देकर 1, उमेश यादव ने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाये।