पटना। वरीय चयन समिति के सभी सदस्यों के द्वारा विजय हजारे टीम के सदस्य खिलाडी, नेशनल सेलेक्टर के द्वारा चुनी गयी विजय हजारे टीम के सुरक्षित खिलाडी, हेमन ट्रॉफी में किये गए प्रदर्शन के आधार, अंडर-23 टीम के सुरक्षित खिलाडी और चयन समिति द्वारा पूर्व में कराए गए ट्रायल मैच में किये गए प्रदर्शन के आधार पर कुल 68 खिलाडियों की सूची मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टीम में हिस्सा लेने वाली बिहार टीम के चयन के लिए जारी की गयी है।
सभी खिलाडियों का ट्रायल मैच 25 अक्टूबर को जगजीवन स्टेडियम में तथा 26 अक्टूबर से उर्जा स्टेडियम में होगा। प्रति दिन दो मैच खेले जायेंगे। इस सूची में जिन खिलाडियों का पूर्व में बीसीसीआई में निबंधन नहीं हुआ है, वो 23-24 अक्टूबर को कार्यालय में आकर निबंधन की प्रक्रिया पूर्ण करें अन्यथा वो ट्रायल मैच में भाग नहीं ले पाएंगे. खिलाडियों की सूची इस प्रकार है :
- बाबुल कुमार, 2. मो रहमतुल्लाह, 3. शिवम् एस कुमार, 4. मो. सरफराज, 5. राम विनीत सिंह, 6. आमिर, 7. राजेश सिंह, 8.अजीत यादव, 9.रंजन कुमार, 10.शशीम राठौर ,11.राज सिंह नवीन, 12.रश्मिकांत, 13.पुनीत मल्लिक, 14.इम्त्याज, 15.सुफियान आलम, 16.बाशुकीनाथ मिश्र, 17.निशित, 18.कुणाल कुमार, 19.विकास मोहन, 20.अमित, 21.हिमांशु, 22.संतोष, 23.शिशिर साकेत, 24.अर्नव, 25.आशुतोष अमन, 26. प्रमोद यादव, 27.गौतम यादव, 28.मो आतिफ, 29.अस्फान खान, 30. निशांत कुमार, 31.अश्विनी कुमार, 32.कुमार आदित्य, 33.अभिजीत साकेत, 34.हिमांशु हरि, 35.विशाल दास, 36.रिषभ राज, 37.इशान रवि, 38.रोहित राज, 39.उत्कर्ष भास्कर, 40.हर्ष विक्रम सिंह, 41. अनुनय नारायण सिंह, 42.नवाज खान, 43.अविनाश कुमार, 44.अतुल प्रियंकर, 45.राहुल कुमार, 46.कुमार मृदुल, 47.प्रशांत, 48.अंशुमान गौतम, 49.वरुण राज, 50.असफाक खान, 51.शशि शेखर, 52.निक्कू सिंह, 53. विपुल कृष्णा, 54.विवेक कुमार, 55.चिरंजीवी कुमार।
अंडर-23 टीम के सुरक्षित खिलाडी जिन्हें मुस्ताक अली के लिए होने वाले ट्रायल मैच में शामिल किया है : 1. अमरजीत राज, 2. मनमोहन, 3. मुकेश कुमार, 4. अंकित सिंह, 5. विवेक मोहन, 6. प्रणव कुमार सिंह, 7. रणधीर दुबे, 8. पवन कुमार, 9. अनिमेष कुमार सिंह, 10. रोहित रमण,11. अनमोल बोनी ,12. सूरज कुमार,13. आयुष राज।