म्यूनिख, 8 जून। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अनुभवी निशानेबाज स्वप्निल कुसाले और दो बार की ओलंपियन इलावेनिल वलारिवान की टीम में वापसी के साथ भारतीय निशानेबाज मंगलवार से म्यूनिख में शुरू हो रहे आईएसएसएफ विश्व कप के तीसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 78 देशों के कुल 695 निशानेबाज हिस्सा लेंगे, जिनमें कई ओलंपिक और विश्व चैंपियन शामिल हैं। कुसाले ने घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) स्पर्धा में अपनी जगह फिर से पक्की की है।
वहीं, इलावेनिल वलारिवान पेरिस के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगी। इससे पहले वह ब्यूनस आयर्स और लीमा में रैंकिंग अंक अर्जित करने वाली स्पर्धाओं में भाग ले चुकी हैं।
महिला एयर पिस्टल में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पलक भी टीम में लौटी हैं। वहीं हाल ही में राष्ट्रीय महिला एयर राइफल चैंपियन बनीं अनन्या नायडू विश्व कप में पहली बार उतरेंगी। पुरुष एयर पिस्टल स्पर्धा में आदित्य मालरा और निशांत रावत जैसे नए चेहरों को मौका दिया गया है ताकि वर्ष के अंत में होने वाली बड़ी प्रतियोगिताओं से पहले भारतीय टीम अपनी गहराई को परख सके।
इससे पहले सीज़न के पहले दो चरण दक्षिण अमेरिका में आयोजित किए गए थे, जहां भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण सहित कुल 15 पदक जीते। इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम पदक तालिका में राइफल स्पर्धा में दूसरे और पिस्टल स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रही थी। हालांकि म्यूनिख में भारत को काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
चीन के ओलंपिक चैंपियन ली यूहोंग और 20 वर्षीय विश्व रिकॉर्डधारी शेंग लिहाओ जैसे सितारे इस बार चुनौती पेश करेंगे। चीन ने अपने ओलंपिक चैंपियन शेइ यू को भी 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। मेजबान जर्मनी ने भी 27 सदस्यीय मजबूत टीम उतारी है, जिसकी अगुआई पिस्टल स्पर्धा के दिग्गज और पूर्व ओलंपिक चैंपियन क्रिश्चियन रिट्ज करेंगे। महिला एयर राइफल क्वालीफाइंग की विश्व रिकॉर्ड धारक अन्ना यानसेन घरेलू मैदान पर दम दिखाएंगी।
फ्रांस की टीम का नेतृत्व रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के अनुभवी निशानेबाज जीन क्विकैम्पोइक्स कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले एक दशक में इस स्पर्धा में दबदबा बनाया है। कोरिया ने भी 19 निशानेबाजों की टीम भेजी है, जिसमें दो मौजूदा महिला ओलंपिक चैंपियन — यांग जिन (25 मीटर पिस्टल) और ओह येजिन (10 मीटर एयर पिस्टल) शामिल हैं।
इसके अलावा अमेरिका की सेगेन मैडालेना, इटली के पाओलो मोना, डेनिलो सोलाजो और कजाखस्तान की एलेक्जेंड्रा ली जैसे कई पेरिस ओलंपिक पदक विजेता भी इस विश्व कप में अपनी चुनौती पेश करेंगे। भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी तैयारियों को परखने और वैश्विक मंच पर अपना दबदबा कायम करने का एक महत्वपूर्ण मौका होगा।

