बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी ने एक बार फिर पेशी पर जज से टीवी की मांग दोहराई है। ऐंम्बुलेंस मामले में सोमवार को हुई वर्चुअल पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने खिलाड़ी होने का हवाला देते हुए सीजेएम राकेश से यूरोप में चल रहे यूरो 2020 फुटबॉल चैंपियनशिप (UEFA EURO 2020) देखने के लिए बैरक में टेलीविजन लगावाने का अनुरोध किया है। इस दौरान मुख्तार अंसारी की अगली पेशी 19 जुलाई लगाई है।
फर्जी ऐम्बुलेंस मामले में कुख्यात माफ़िया मुख्तार अंसारी के बचाव पक्ष के वकील रणधीर सुमन ने बताया कि विधायक मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से कहा कि पूरे प्रदेश में कैदियों को टेलीविजन की सुविधाएं दिलाई गई हैं, लेकिन मेरी टीवी की सुविधा छीन ली गई है। मैं प्लेयर (खिलाड़ी) आदमी हूं, यूरो 2020 फुटबॉल कप (UEFA EURO 2020) चल रहा है। मुझे टेलीविजन उपलब्ध करा दीजिए। मैं जीवन भर आपका ऋणी रहूंगा।
बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के फर्जी पते की आईडी से रजिस्ट्रेशन मामले में पुलिस ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट पर पार्ट चार्जशीट दाखिल कर दी। चार्जशीट में मुख्तार अंसारी सहित जेल में निरुद्ध 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
इस चार्जशीट में विलंब से अभियोजन हल्के में काफी अफरातफरी की स्थित बन रही थी। इसकी मुख्य वजह मामले के पहले आरोपी बनाकर जेल भेज गए मऊ जिले के निवासी राजनाथ यादव को जेल भेजने की अवधि 90 दिन पार करने की स्थित में आ रही थी।