पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एमपी वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में 12 अप्रैल से होने वाले ऑल इंडिया एमपी वर्मा मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट समेत अन्य आयोजन को लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (अध्यक्ष गुट) द्वारा जारी की गई सूचना के विरोध में एमपी वर्मा फाउंडेशन के सचिव आदित्य वर्मा पटना के कोतवाली थाना का दरवाजा खटखटाया है।
थाना को दिये गए पत्र में आदित्य वर्मा ने कहा कि यह सूचना या नोटिस बदले की भावना से निकाली गई है। इनकी मंशा बिहार में क्रिकेट का विकास करना नहीं है बल्कि विनाश करना है। पत्र में कहा गया है कि मैं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से निबंधन का पत्र प्राप्त कर लिया है। सचिव अमित कुमार ने इस संबंध में अनुमति प्रदान कर रखी है। उन्होंने थाना प्रभारी से अपील की है कि आप बिहार के क्रिकेटरों के हित में इसमें पहल करें।










