पटना। एमपी वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे ऑल इंडिया एमपी वर्मा प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में जमेशदपुर की टीम ने गत विजेता एमपी वर्मा एकादश को 3 रनों से पराजित किया। अंतिम बॉल तक चले इस मैच में स्टेडियम में उपस्थित हजारों दर्शकों के सांसो की धड़कन रुक गई थी क्योंकि मैच काफी रोमांचक हुआ।
जमशेदपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 40 ओवर में 240 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये। कप्तान चरणदीप सिंह ने 98 गेंद खेलकर शानदार शतक 100 रन 10 चौके और एक छक्के की मदद से बनाये। कल के मैन ऑफ द मैच सत्या सेतू ने 55 गेंद खेलकर पांच चौकों की मदद से 40 रन तथा 31 गेंद खेलकर पांच चौके और एक छक्के की मदद से आर्यन ने 39 रन बनाए।
एमपी वर्मा की ओर से कप्तान लखन राजा ने कसी हुई गेंदबाजी कर 6 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। प्रशांत सिंह ने 6 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट तथा हर्ष प्रकाश में पांच ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिए।
जीत के लिए 241 रन बनाने के लिए उतरी एमपी वर्मा इलेवन की टीम ने अर्णव किशोर ने 80 गेंद पर 15 चौके और दो छक्के की मदद से 98 रन तथा 56 गेंद खेलकर 1 छक्के और 5 चौके की मदद से सुदर्शन ने 40 रन, प्रशांत कुमार सिंह ने 23 गेंद खेलकर 1 छक्के दो चौके की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। जमशेदपुर की ओर से अमन ने 6 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट, अभिषेक यादव ने 8 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट तथा हर्ष ने 8 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए और एमपी वर्मा इलेवन की पूरी टीम 40 ओवर में आठ विकेट से आठ विकेट पर 237 रन बना सकी और 3 रन से मैच हार गई।
आज चैतन्य फाइनेंस के हेड महर्षि ऋतुराज ने विजेता टीम को 10000 रुपए का नकद पुरस्कार तथा उपविजेता एमपी वर्मा इलेवन के कप्तान लखन राजा और उनके टीम को ₹5000 का नकद पुरस्कार दिया। आज के मैन ऑफ द मैच झारखंड के कप्तान संदीप सिंह को ₹1000 नगद तथा अर्णव किशोर को एमपी वर्मा फाउंडेशन की ओर से अच्छे बल्लेबाजी के के लिए ₹500 का नकद पुरस्कार दिया गया। कल का मैच बिहार की दूसरी टीम तथा बंगाल के क्लब के बीच खेला जायेगा।



