मोतिहारी, 9 सितंबर। स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर चल रहे सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में राजाबाजार क्रिकेट क्लब ने इंडियन क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से हरा दिया।
इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाज दिग्विजय के 39 रन और अनुज के 27 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन बनाए। राजाबाजार क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन ने तीन और नितेश ने एक विकेट लिया।
जवाब में राजाबाजार क्रिकेट क्लब ने 15 ओवर में छह विकेट पर 129 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से रोशन ने 56 और अभिषेक ने 46 रन बनाए। इंडियन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज प्रत्यक्ष ने दो और दिग्विजय ने एक विकेट लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राजाबाजार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी रोशन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश और तैयब हुसैन ने निभाई। वहीं स्कोरर और कमेंटेटर के रूप में क्रमशः इब्राहीम लोधी और आकाश कुमार रहे।
ज्ञात हो कि मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र में खेलों के विकास के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह द्वारा इस वर्ष से क्रिकेट को भी सांसद खेल महोत्सव की सूची में शामिल किया गया है, ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का उचित मंच मिल सके।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल का मुकाबला यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी और स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब मोतिहारी के बीच खेला जाएगा।

मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार, उप-मेयर लालबाबु गुप्ता, जिला भाजपा महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, भाजपा क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, इसीडीसीए सचिव रवि राज, संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद, खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेंद्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डू, संत कुमार, गुलाब खान, अभिषेक कुमार छोटू, साजिद राजा समेत कई लोग मौजूद रहे।