मोतिहारी, 7 सितंबर। स्थानीय गांधी मैदान (ग्राउंड-3) में चल रहे सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में मौर्या क्रिकेट क्लब ने ग्रीन फील्ड एकेडमी अरेराज को 162 रन के भारी अंतर से हराया।
मौर्या क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 215/3 (20 ओवर) का मजबूत स्कोर बनाया। बल्लेबाज आयुष ने शानदार शतकीय पारी (117 रन) खेली, जबकि प्रशांत ने 35 रन योगदान दिया। ग्रीन फील्ड के गेंदबाज जगत, सागर और ऋषभ ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में ग्रीन फील्ड एकेडमी की टीम सिर्फ 53/10 (15.4 ओवर) रन पर आउट हो गई। मौर्या क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अमून राज और मो. साहिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष को दिया गया। अंपायर के रूप में बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश और तैयब हुसैन, और स्कोरर व कमेंटेटर के रूप में क्रमशः इब्राहीम लोधी और आकाश कुमार उपस्थित रहे।
मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र में खेलों के विकास हेतु, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राधामोहन सिंह की पहल से इस वर्ष से क्रिकेट को खेल महोत्सव की सूची में शामिल किया गया है, ताकि स्थानीय प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का उचित मंच मिल सके।
कल के मुकाबले में सर्विस क्रिकेट क्लब और ढाका क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला होगा।