मोतिहारी, 18 सितंबर। सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबले में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने कनौजिया क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। यह मैच स्थानीय गांधी मैदान, मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनौजिया क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम केवल 88 रन (8.4 ओवर) पर सिमट गई। टीम के लिए आकाश और आशिक ने 13-13 रन का योगदान दिया। मोतिहारी के गेंदबाज विवेक और राजेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके।
जवाब में उतरी स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने मणिकांत के नाबाद 48 रन और गोपी के 14 रनों की बदौलत 12.1 ओवर में 89/5 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मणिकांत को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। कनौजिया के गेंदबाज अंकुर और गौरव ने 2-2 विकेट लिए।
मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश और तैयब हुसैन ने निभाई। स्कोरर की भूमिका में इब्राहीम लोधी और कमेंट्री में आकाश कुमार रहे। वहीं, न्यू स्टार क्रिकेट क्लब और जूलियन क्रिकेट क्लब के बीच चल रहे दूसरे मुकाबले का नतीजा देर शाम तक आने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह ने इस वर्ष से क्रिकेट को भी सांसद खेल महोत्सव में शामिल किया है। साथ ही महिला क्रिकेट को भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया गया है।
टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि अगला मैच 19 सितंबर को यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी और ब्रावो क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
उद्घाटन और मैच के दौरान नगर विधायक प्रमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, उप-मेयर लालबाबु गुप्ता, जिला भाजपा महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, भाजपा क्रीड़ा मंच अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, बीसीए पदाधिकारी, खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।