गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गया कॉलेज खेल परिसर में शनिवार को मुकाबला ए डिवीजन विष्णु सिंह गया क्रिकेट लीग में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब और मौर्य आईटीआई के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मौर्य आईटीआई ने 227/10 बनाए। चितरंजन ने शानदार 57 रनों की पारी खेली और मगध पैंथर की ओर से राजकुमार ने 7ओवर में 23 देखकर 4 विकेट लिया।
मगध पैंथर ने 206/10 बनाए। अजीत कुमार ने 48 रनों की पारी खेली और प्रिंस ने 7 ओवर में 23 देखकर 4 विकेट लिया। यह मैच मौर्य आईटीआई ने 21 रनों से हमें जीत लिया। इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ चुन्नू, सचिव पुलस्कर संयुक्त सचिव मुकेश कुमार सिंहा, अमित कुमार, शैलेश कुमार, कन्वेनर रजनीकांत, असद शाहीन, विमल मौजूद थे। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी आयुष कुमार ने दी।