पटना। माउंट लिटेरा जी स्कूल, पटना ने केबीडी जूनियर का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में माउंट लिटेरा जी स्कूल ने मदर खजानी पब्लिक स्कूल, दिल्ली को 42-32 से पराजित किया। मदर खजानी पब्लिक स्कूल, दिल्ली जोन ए और माउंट लिटेरा जी स्कूल, पटना जोन बी से फाइनल में पहुंची थी। उपविजेता टीम के कोच कहा कि मुकाबला काफी कड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन दूसरे हाफ में हमने अंक गंवा दिये।
विजेता टीम के कोच तिकेश्वर साहू ने बताया कि चैंपियन बन कर हम काफी खुह हैं। यह हमारे खिलाड़ियों की बड़ी उपलब्धि है। केबीडी जूनियर उदीयमान खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्लेटफार्म है।