मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित स्पोट्र्स क्लब ने अपना 109वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर फुटबॉल व क्रिकेट मैच खेला गया।
क्रिकेट मैच प्रेसिडेंट इलेवन और सेक्रेट्री इलेवन के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन उपाध्यक्ष अमित सेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दिया। इस मैच में प्रेसिडेंट इलेवन ने सेक्रेट्री इलेवन को 6 विकेट से हराया। प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से अनुराग कुमार को सेक्रेट्री इलेवन की ओर मणिकांत को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड क्लब के कार्यकारी सदस्य सुरेश चंद्र गुप्ता ने प्रदान किया।
फुटबॉल मैच में स्पोट्र्स क्लब ए बनाम स्पोट्र्स क्लब बी के बीच खेला गया जो 0-0 के ड्रॉ पर समाप्त हुआ। बेस्ट खिलाड़ी मानस कुमार और मो अयान बने। बेस्ट 22 का प्राइज रजा को प्रभाकर जायसवाल ने दिया। मैच के रेफरी शंभु कुमार, नीरज कश्यप, केशव पाठक तथा मोहन कुमार को मो रेजा ने दिया। फुटबॉल मैच का उद्घाटन उपाध्यक्ष मो तैयब ने किया।