पटना, 30 अगस्त। नायाब स्पोर्ट्स ने बिहार के स्टार क्रिकेटर और बिहार अंडर-19 टीम के कप्तान मोहम्मद आलम क्रिकेट किट स्पॉन्सर किया है।
इस मौके पर नायब स्पोर्ट्स के सीईओ मोहम्मद गुफरान और ब्रांच मैनेजर मैनेजर मुशर्रफ अली ने कहा कि उनकी कंपनी उभरते हुए क्रिकेट सितारों को हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
नायाब स्पोर्ट्स की पहल
-नायाब स्पोर्ट्स ने महिला क्रिकेटरो को भी किट प्रदान की, जिससे उनके खेल को और भी मजबूती मिलेगी।
-कंपनी का उद्देश्य उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद करना है।
-नायाब स्पोर्ट्स बिहार जोन के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अश्विनी कुमार वर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी का मूल उद्देश्य क्रिकेट को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को समर्थन देना है।
अन्य स्पॉन्सरशिप
-Nayab Sports ने अरुणाचल प्रीमियर लीग (APL) में भाग लेने वाली टीमों को स्पॉन्सर किया है, जिससे जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा मिल सके।
-ओकवेल कैपिटल ने यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) के साथ साझेदारी की है, जिससे यूरोप में क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचायेगा।