अपने 16 साल के फुटबॉल कैरियर अबतक एक भी इंटरनेशनल टाइटल नहीं जीत सके दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का सूखा खत्म हो गया। खेल के 22वें एंजल डी मारिया द्वारा किये गए गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका कप के फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। इस गोल के बाद दोनों टीमों की ओर गोल करने के खूब प्रयास किये गए पर सफलता हाथ नहीं लगी। मैच में खिलाड़ियों के बीच नौंक-झोंक भी खूब हुई।
34 साल के मेसी अब तक कैरियर में 10 ला लीगा, 4 UEFA चैंपियंस लीग टाइटल जीते हैं। इसके साथ ही वे 6 बार के बैलोन डी’ओर विजेता भी हैं। पर उनके नाम कोई इंटरनेशनल ट्रॉफी नहीं थी। 2005 में अर्जेंटीना की ओर से डेब्यू करने के बाद से अब तक वे 4 वर्ल्ड कप और 6 कोपा अमेरिका टूर्नामेंट खेल चुके हैं। वे सबसे ज्यादा कोपा अमेरिका टूर्नामेंट खेलने वाले प्लेयर भी हैं।
अर्जेंटीना के पास 28 साल बाद यह ट्रॉफी अपने नाम की है। टीम ने पिछली बार 1993 में यह खिताब जीता था। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीनी टीम 2015 और 2016 में 2 बार फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन जीत नहीं सकी।
1993 के बाद से अर्जेंटीनी टीम 4 बार कोपा अमेरिका फाइनल और 1 बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है।
Messi is tossed in the air by his Argentina teammates.
— ESPN India (@ESPNIndia) July 11, 2021
It means everything ❤️pic.twitter.com/cIMJahlCAQ
उरुग्वे ने सबसे ज्यादा 15 बार यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं, अर्जेंटीना ने सबसे ज्यादा 29 बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला है। इसमें से 15 बार टीम जीती है। अर्जेंटीना इस बार ट्रॉफी जीत कर उरुग्वे की बराबरी कर ली है। ब्राजील 9 और पेराग्वे, चिली और पेरू 2-2 बार खिताब जीत चुकी हैं।
कोपा अमेरिका को COMMEBOL कोपा अमेरिका भी कहा जाता है। इंग्लिश में कोपा अमेरिका का अर्थ है अमेरिकन कप। 1975 तक इसे साउथ अमेरिकन फुटबॉल चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था। यह टूर्नामेंट साउथ अमेरिकी टीमों के बीच खेला जाता है।
1990 के बाद इसमें नॉर्थ अमेरिकी टीमें भी हिस्सा लेने लगीं। यह दुनिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत 1910 से हुई थी। यह वर्ल्ड कप और यूरो कप के बाद तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फुटबॉल टूर्नामेंट भी है।
#CopaAmérica 🏆
— Copa América (@CopaAmerica) July 11, 2021
¡TREMENDA DEFINICIÓN! Ángel Di María recibió el pase de Rodrigo De Paul y la tiró por arriba de Ederson para el 1-0 de @Argentina
🇦🇷 Argentina 🆚 Brasil 🇧🇷#VibraElContinente #VibraOContinente pic.twitter.com/OuFUmqipVA