Monday, July 21, 2025
Home ODI WORLD CUP Men’s Cricket World Cup 2023 चोटों से प्रभावित न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने उतरेगा इंग्लैंड

Men’s Cricket World Cup 2023 चोटों से प्रभावित न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने उतरेगा इंग्लैंड

by Khel Dhaba
0 comment

अहमदाबाद, 4 अक्टूबर। सफेद गेंद के क्रिकेट की परिभाषा ही बदल देने वाले इंग्लैंड क्रिकेट की स्वर्णिम पीढ़ी के क्रिकेटर चोटों से प्रभावित न्यूजीलैंड के खिलाफ बृहस्पतिवार को यहां विश्व कप Men’s Cricket World Cup 2023 में अपने अभियान का आगाज करेंगे तो उनका इरादा 2019 फाइनल को दोहराने का होगा।

इंग्लैंड की टीम युवा नहीं है लेकिन जोस बटलर की कप्तानी में वह तीसरा विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। टी20 विश्व कप भी इंग्लैंड ने ही जीता था।

दूसरी ओर अभी तक आईसीसी विश्व कप नहीं जीत सकी न्यूजीलैंड टीम के सामने कई समस्यायें हैं। कप्तान केन विलियमसन अभ्यास मैच खेलने के बावजूद पहला मैच नहीं खेल पायेंगे। वहीं तेज गेंदबाज टिम साउदी भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं। दोनों सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।

अहमदाबाद की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों की मददगार होती है और इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की पूरी जमात है। इसके अलावा बेन स्टोक्स भी संन्यास का फैसला वापिस लेकर लौट आये हैं। घुटने की दिक्कत के कारण वह भले ही बतौर गेंदबाज उतना योगदान नहीं दे सकेंगे लेकिन बड़े मैचों में वह कमाल करने में माहिर हैं।

पिछले दो विश्व कप फाइनल (2019 और 2022 ) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, डेविड मलान और जो रूट जैसे बल्लेबाज भी हैं। इन सभी को आईपीएल में खेलने का फायदा मिलेगा।

मोईन अली, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन के रूप में उनके पास बेहतरीन हरफनमौला भी हैं । गेंदबाजी में मार्क वुड के पास रफ्तार और आईपीएल का अनुभव है । स्पिन का जिम्मा आदिल रशीद संभालेंगे। इंग्लैंड को 2019 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह रिजर्व के रूप में टीम में हैं।

दूसरी ओर विलियमसन और साउदी के अनुभव की न्यूजीलैंड को कमी खलेगी लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से उसके हौसले बुलंद होंगे। न्यूजीलैंड टीम 2015 और 2019 वनडे विश्व कप तथा 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची।

डेरिल मिशेल फॉर्म में हैं और शीर्षक्रम पर डेवोन कोंवे जैसा बेहतरीन बल्लेबाज है। कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम का खराब फॉर्म हालांकि चिंता का सबब है।

उनके पास जिम्मी नीशाम और ग्लेन फिलिप्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। विल यंग ने इस साल वनडे में 14 मैचों में 578 रन बनाये और तीसरे नंबर पर वह काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

गेंदबाजी में टीम को साउदी की कमी खलेगी लेकिन मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन टीम में हैं ।

टीमें :
इंग्लैंड :
जोस बटलर ( कप्तान ), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीसे टॉपली, गुस एटकिंसन ।

न्यूजीलैंड :
टॉम लाथम ( कप्तान और विकेटकीपर ), डेवोन कोंवे, विल यंग, केन विलियमसन ( पहले मैच में उपलब्ध नहीं ), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी ।

मैच का समय : दोपहर दो बजे से।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इस स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को आम तौर पर पिच से मदद मिलती है, हालांकि शुरुआती ओवर चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। जैसे-जैसे खिलाड़ी परिस्थितियों के अनुकूल ढलते हैं, पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग हो जाती है। आईसीसी विश्व कप 2023 का यह मैच दिन-रात का है। ऐसे में ओस फैक्टर दूसरी पारी में बल्लेबाजी की स्थिति को बेहतर बनाने में भी योगदान देगा और कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। पहली पारी में आमतौर पर औसत रन स्कोर 250 के आसपास होता है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छह काली मिट्टी की पिचें और पांच लाल मिट्टी की पिचें हैं। जबकि लाल मिट्टी की पिचें काली मिट्टी की तुलना में तेज गेंदबाजों को अधिक सहायता प्रदान करती हैं, काली मिट्टी की पिचें अभी भी अच्छे उछाल के साथ गेंदबाजों के लिए अच्छी स्थिति प्रदान करती हैं। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है, जिससे यह स्पिनरों के लिए अनुकूल हो जाती है।
अहमदाबाद का मौसाम
वेदर.कॉम द्वारा प्रदान किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अहदाबाद में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। पूरे मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान साफ रहने की संभावना है।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

कुल मैच खेले : 95
इंग्लैंड जीता 45
न्यूजीलैंड जीता : 44
कोई परिणाम नहीं : 4
टाई : 2
घर में इंग्लैंड जीता : 21
घर में न्यूजीलैंड जीता 21
बाहर इंग्लैंड जीता : 18
बाहर न्यूजीलैंड जीता : 13
न्यूट्रल वेन्यू पर इंग्लैंड जीता : 6
न्यूट्रल वेन्यूज पर न्यूजीलैंड जीता : 10
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
मैच: 10
इंग्लैंड जीते : 5
न्यूज़ीलैंड जीते: 5

भारत में वनडे में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड आमने-सामने

भारत में एक ही वनडे मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हुए हैं। यह मैच था 1996 विश्व कप का। यह मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड 11 रन के मामूली अंतर से जीता था।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का वनडे रिकॉर्ड

कुल मैच : 28
पहले बैटिंग करने वालों को जीत : 16
पहले गेंदबाजी करने वालों को जीत : 12
औसतन पहली पारी स्कोर : 235
औसतन दूसरी पारी स्कोर :230
टीम का उच्चतम स्कोर : दक्षिण अफ्रीका का 50 ओवर में दो विकेट पर 365 रन भारत के खिलाफ
टीम का सबसे कम स्कोर : 30.1 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट जिंबाब्वे वेस्टइंडीज के खिलाफ
सबसे ज्यादा रन पीछा करना : भारत द्वारा 47.4 ओवर में पांच विकेट पर 325 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ
कम स्कोर बना जीत हासिल हुई : 196 पर ऑल आउट वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights