– मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रणधीर कुमार को
– मीडिया एकादश ने 188 रन बनाए, रोटरी क्लब ने 162 रन
पटना सिटी। मंगलतालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में रविवार को सद्भावना मैच में मीडिया एकादश ने रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी को 26 रनों से हराया।
मैच का उद्घाटन पटना जिला कि्रकेट संघ के सचिव सह पूर्व रणजी खिलाड़ी अजय नारायण शर्मा, बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की संयुक्त सचिव मधु शर्मा तथा दूरदर्शन के निदेशक डॉ. राजकुमार नाहर ने किया।
मीडिया एकादश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर सोलह ओवर में 188 रन बनाए। जबाव में उतरी रोटरी क्लब टीम के बल्लेबाजों रणधीर कुमार, राजेश बल्लभ, शशिशेखर रस्तोगी, राजकुमार राजन, एडवर्ड अल्फोंस, उज्जवल, शुभम ने 162 रनों का योगदान दिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोटरी क्लब के रणधीर कुमार को दिया गया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. महताब अहमद ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में रोटरी पटना के पूर्व अध्यक्ष केके वर्मा, जदयू नेता अनंत अरोड़ा, सेवानिवृत डीएसपी विजय कुमार सिंह, अशोक यादव, कन्हाई यादव, कृष्णा यादव, प्राचार्या शिवानी रॉय, अमृता सिन्हा, उर्मिला मिश्र, संगीता वर्मा समेत अन्य थे।