द रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को पहले मुकाबले में अमानत ने दामोदर के 7 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की वहीं दूसरे मुकाबले में सकरी ने शंख को 31 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
बीएयू मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दामोदर ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 115 रन बनाए। सुमित ने 42 और संजय सिन्हा ने 11 रन बनाए। अमानत की ओर से ओम ने 2 और अमित सिंह ने एक विकेट लिया। 116 रन के विजयी लक्ष्य को राजेश सिंह के नाबाद 45 रन की बदौलत अमानत ने 12.5 ओवर में प्राप्त कर लिया। मोहम्मद इमरान ने 37 और ओम ने 16 रन का योगदान दिया। दामोदर की ओर से कमलेश मिश्रा ने 2 और संजय व शिव ने एक-एक विकेट लिए।

दिन के दूसरे मुकाबले में सकरी ने आसिफ नईम के 69 और मोनू कुमार के 55 रन की बदौलत निर्धारित ओवरों में 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 4-4 गगनचुंबी छक्के लगाए। मोईजुद्दीन और विरेन्द्र को एक एक विकेट मिला।
158 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए शंख की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 126 रन ही बना पाई और मुकाबला 31 रन से हार गई। टीम की ओर से कप्तान अमित सिंह ने 35, राकेश कुमार ने 28 और विरेन्द्र ने 14 रन बनाए। सकरी की ओर से राजेश कृष्ण ने 3, मोनू, अभिषेक, सौरव और कुंदन ने एक-एक विकेट लिए।
11 फरवरी के मुकाबले
मैच 1
सुबह 8.30 बजे से
खरकई बनाम कांची
मैच 2
दोपहर 12.30 बजे से
भैरवी बनाम स्वर्णरे