पटना। अश्विनी पब्लिक स्कूल को सात विकेट से हरा कर एमडीएस ने राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में चल रहे सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल बी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बुधवार को खेले गए मैच में अश्विनी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन बनाये। प्रिंस ने 52 रनों की पारी खेली। जवाब में रौशन कुमार निराला के नाबाद 52 रनों की मदद से एमडीएस ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 145 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रौशन कुमार निराला को डॉ कुंदन ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
अश्विनी पब्लिक स्कूल : 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन, प्रिंस 52 रन, आशुतोष 17 रन, आशीष 13 रन, सम्राट 2/33,ईशा 2/22, हर्षवर्धन 2/25, अमन 1/15
एमडीएस : 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 145 रन, रौशन कुमार निराला नाबाद 52 रन, राहुल 26 रन, गौरव नाबाद 21 रन, किशोर 1/18, शुभम 1/31,
संयोजक गुलशन कुमार ने बताया कि गुरुवार को दो मैच खेले गए जायेंगे। सुबह नौ बजे से बुड्स गार्डन बनाम राणा पब्लिक स्कूल और 12.30 बजे से एनआरके बनाम बुड्स गार्डन स्कूल का मुकाबला होगा।