बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आरकेसी उच्च विद्यालय मैदान पर आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच में शनिवार का मुकाबला मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब और बछवारा के बीच खेला गया जिसमें मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब ने बछवारा को 33 रनों से पराजित किया।
मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से शान ने 57 रन बनाए। अवि सिन्हा ने 21 रन बनाए। बछवारा की ओर से राजकुमार ने 3 और गुलशन ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बछवारा की टीम 23 ओवर में 148 रन पर बछवारा की पूरी टीम सिमट गई। बछवारा की ओर से कप्तान प्रिंस सिंह ने 14 और संजीत नाबाद 40 रन और आशीष 36 रनों का योगदान किया।
वही मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से अविनाश ने 2, आयुष ने 2 और प्रिंस ने 2 विकेट प्राप्त किये।
इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार वीरेश, मो दानिश, निधि कुमार मौजूद थे। इस मैच के मुख्य अंपायर दीपक कुमार और चैंपियन थे। ऑनलाइन स्कोरर रामकुमार थे। मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल बरौनी और फर्टिलाइजर दोनों मैदान पर लीग मैच खेले जाएंगे।






- KHELO INDIA YOUTH GAMES 2025 के एंथम तथा मशाल का भव्य लोकार्पण
- राष्ट्रीय बीच ग्रैपलिंग Wrestling में बिहार के रितु को कांस्य
- बनवारी लाल अग्रवाल स्मृति Rapid Rating Chess : पटना के आशुतोष बने विजेता
- CAB Challenger Trophy Under-14 Cricket : वाईसीसी और स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी
- Asian Under-18 Athletics में भाग लेने रवाना हुए झारखंड के साकेत व अफरोज
- Patna District Senior Division Cricket League में ईआरसीसी विजयी
- Khelo India Youth Games, बिहार 2025 के आधिकारिक ‘लोगो’ & ‘शुभंकर’ का अनावरण
- IPL 2025 : बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से रौंदा, साल्ट और कोहली चमके