पटना। खुशी स्पोट्र्स के तत्वावधान में आगामी 21 मई से मास्टर ब्लास्टर अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन सचिव प्रवीण कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि मुकाबला लीग सह नॉक आउट आधार पर खेला जायेगा। उन्होंने कहा कि विजेता व उपविजेता ट्रॉफी के अलावा कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट को बैट, बेस्ट बैट्समैन को ग्लब्स, बेस्ट बॉलर को स्पाइक शू, बेस्ट फील्डर को स्टडस दिया जायेगा। प्लेयरों को आयोजन समिति की ओर से लंच दिया जायेगा।



