दरंभगा। दरभंगा जिला साइकिलिंग संघ एव इंडियन ऑयल के संयुक्त तत्वावधान मे पर्यावरण संरक्षण हेतु साईकिलिथोन रैली का आयोजन स्टेशन रोड लहेरियासराय से आदर्श मध्य विद्यालय होते हुए शनि मंदिर रास्ते शिक्षा विभाग स्थापना कार्यालय तक आयोजित किया गया। साईकिलिथोन रैली का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि वरीय उप समाहर्ता सत्यम सहाय,(बि.प्र.से) एव सम्मानित अतिथि वरीय उप समाहर्ता संस्कार रंजन ,(बि.प्र.से) ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया। अतिथियो का स्वागत दरभंगा जिला साइकिलिंग संघ के सचिव श्याम कुमार झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव विनय कान्त ठाकुर ने किया। इस अवसर पर इंडियन ऑयल मुजफ्फरपुर डिवीजन के प्रबंधक पुरुषोत्तम चौधरी,मधुबनी सेल्स एरिया के प्रबंधक उमेश कुमार सिंह,दरंभगा सेल्स एरिया के सेल्स आफिसर दीपक कुमार,उद्घोषक पंकज कुमार, कुंदन कुमार,राजा पासवान, शशि यादव उपस्थित थे।



