झारखंड बैडमिंटन संघ की 19वीं वार्षिक आम बैठक आज जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब, ध्रुर्वा, रांची में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा (आईपीएस) और महासचिव के प्रभाकर राव ने की।
उन्होंने सभी जिला सचिवों से अपने संघ को आईजी रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से जल्द से जल्द पंजीकृत कराने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी आवश्यक कागजात कार्यालय में उन लोगों को जमा करने की भी सलाह दी, जो पहले से ही सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं।
उन्होंने जिला स्तर पर बैडमिंटन के विकास के बारे में भी चर्चा की और जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय कोच श्री सचिन राणा की मदद लेने की सलाह दी।
बैठक में कहा कि भारतीय बैडमिंटन महासंघ द्वारा राष्ट्रीय अंडर-13 प्रतियोगिता की मेजबानी में बिहार को सौंपी गई है और इसके लिए जल्द टूर्नामेंट कमेटी का गठन कर लिया जाए। उन्होंने जिला सचिवों को नए खिलाड़ियों की उम्र की पुष्टि करने की जिम्मेदारी भी दी है। धन्यवाद व्यक्त डॉ गणेश प्रसाद ने किया।