कटिहार। कोरोना महामारी के बाद और सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के आलोक में कटिहार जिला क्रिकेट संघ के द्वारा एक समीक्षा बैठक शु्क्रवार को दोपहर 3:00 बजे स्थान डी.एस.कॉलेज मैदान में आहुत की गई है।
इस अति महत्वपूर्ण बैठक में जिला क्रिकेट संघ एवं सभी सम्बद्ध क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, समिति उप समितियों के सदस्य एवं पूर्व खिलाड़ी गण की उपस्थिति हुए!
इस बैठक में जिन महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की गयी वो निम्न है:
- पिछले सत्र के शेष बचे मैचों का आयोजन कोविड 19- के गाइड लाइन के अनुसार करवाने पर चर्चा और निर्णय।
- नए सत्र 2021-22 के जिला क्रिकेट के कैलेंडर पर चर्चा और निर्णय।
- कोरोना की वजह से बहुत दिनों से खिलाड़ियों का मैदान से दूर रहने के कारन खिलाडियों के फिटनेस कैंप पर चर्चा और निर्णय।
इस बैठक उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह,सचिव रितेश कुमार,संयुक्त सचिव तौशिफ अख्तर,कोषाध्यक्ष सज्जाद अलाम,प्लेयर प्रतिनिधि भानु प्रताप सिंह,क्लब प्रतिनिधि राजीव राज,प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप बनर्जी,सचिव एवं सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन जयन्त मल्लिक,अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह,टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य रमेश महतो,NIS कोच हर्षवर्धन,अंपायर कमिटी के बिनय झा एवं गुलाम हैदर,30 क्लबों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।