आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी आवश्यक बैठक रविवार को शहर के आदित्या इन होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में कई फैसले लिये गए। बैठक की अध्यक्षता संघ के सचिव मनोज कुमार ने की। सत्र 2019-20 जिला क्रिकेट लीग के लिए तिथि का निर्धारण किया गया।
खिलाड़ियों का क्लब ट्रांसफर : 13 अक्टूबर को 11 बजे से शाम चार बजे तक (होटल आदित्या इन)
क्लब पंजीकरण : 14 से 27 अक्टूबर तक
पिछले सत्र के फाइनल मुकाबले : नौ नवंबर (जूनियर डिवीजन), दस नवंबर (सीनियर डिवीजन)
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार भोजपुर जिला में संचालित सभी क्रिकेट कोचिंग कैंप का पंजीकृत होना अतिआवश्यक है। पंजीकरण शुल्क 5000 रुपए प्रति वर्ष है। क्रिकेट कोचिंग कैंप अपना पंजीकरण भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पंजीकृत नहीं करवाते हैं उनके कैंप से खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट संघ के किसी भी मैच में भाग नहीं लेने दिया जायेगा।
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी ने अपने पूर्व अध्यक्ष को बिहार क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चुने जाने पर बधाई व शुभकामना दी है।