मुजफ्फरपुर, 3 दिसंबर। रविवार को मिठनपुरा स्थित कार्यालय में जिला क्रिकेट संघ की विशेष आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ से जुड़े सभी पदाधिकारी, क्लब/अकादमी के पदाधिकारी,एवम क्रिकेट से जुड़े सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस विशेष आम सभा में जिला क्रिकेट लीग हेतू ऑनलाइन पंजीकरण कराने की सहमति बनी जो 5 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक होगा। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव उदय शंकर शर्मा ने बताया कि आगामी सत्र में 14,16 एवं अंडर-19 आयुवर्ग के अलावा सीनियर डिवीजन के अलग अलग प्रारूप में लीग कराए जाएंगे।
सचिव उदय शंकर शर्मा ने यह भी बताया की अंडर-14 अंडर-16 एवं जूनियर डिवीजन लीग लाल बॉल से कराए जाएंगे वही अंडर-19 एवं सीनियर लीग सफेद बॉल से रंगीन पोशाक में कराए जाएंगे।
बैठक में सभी क्लबों/अकादमी को यह निर्देश दिया गया है कि अपने अभ्यास मैचों में भी पंजीकृत अंपायर का योगदान ले ताकि खिलाड़ियों का सालभर का प्रदर्शन भी जिला क्रिकेट संघ के नजर में रहे। खिलाड़ी अनुसाशित रहे इसके लिए ये एक सार्थक प्रयास होगा। इस बैठक में ये भी निर्णय लिया गया की 29 दिसंबर को वार्षिक आम सभा में नई कार्यकारणी का भी गठन किया जाएगा।
इस बैठक में मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार,सचिव श्री उदय शंकर शर्मा,संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार,कोषाध्यक्ष नीरज कुमार के अलावा सभी क्लब /अकादमी के पदाधिकारी मौजूद थे।