धनबाद। रविवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में हुई धनबाद क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक में नई कार्यकारिणी समिति ने अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान चुनाव पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह और सहायक चुनाव पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा ने प्रबंध समिति के सभी सदस्यों को चुनाव में जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अध्यक्ष मनोज कुमार ने सलाहकार समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया। उन्होंने जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को जेपीएससी का अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी और सरकार के प्रति इसके लिए आभार प्रकट किया।
उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में भी डीसीए की गतिविधियों का उल्लेख किया और इस दौरान लेवल कोच वन की परीक्षा पास करने वाले मनोज कुमार सिंह और लेवल टू कोच के सेमिनार में भाग लेने वाले संघ के संयुक्त सचिव बाल शंकर झा को बधाई दी।
उन्होंने झारखंड टीम के फिजिकल ट्रेनर बने महादेव सिंह और फिजिकल ट्रेनर का सेमिनार में भाग लेने वाले महफूज आलम को भी अपनी शुभकामना दी। अंपायर नीरज पाठक को भी लेवल टू की परीक्षा के लिए शुभेच्छा जाहिर की। उन्होंने अपने संबोधन में डीसीए के भविष्य की योजना पर भी प्रकाश डाला।
तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह के बीच अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रमाण पत्र प्राप्ति के बाद सबसे पहले टीम के पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए एसोसिएशन की जमकर प्रशंसा की। लगे हाथ अनुशासन की पाठ पढ़ाते हुए कहा कि व्यक्ति विशेष की शिकायत सुनी जा सकती है। उनकी आलोचना की जा सकती है, लेकिन राज्य और जिला एसोसिएशन की प्रतिष्ठा पर आंच आए, ऐसा कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अनुशासन के बल पर ही डीसीए ने राज्य के क्रिकेट जगत में अपना अलग ही मुकाम हासिल किया है। इस सारी सफलता के पीछे पूरी टीम का समर्पण है।

महासचिव बिनय कुमार सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन रखा और कहा कि कोराना के कारण टूर्नामेंट प्रभावित होने पर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने आशा जताई कि इस सत्र में हम दोगुनी ताकत से काम करेंगे और टूर्नामेंट को निर्धारित समय के अंदर पूरा करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने इसके साथ ही तीन सहायक सचिव मनीष वर्धन, वेणुगोपाल और संजय कुमार और दो विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी समिति के लिए देवेन तिवारी और सुधीर पांडेय के नामों की घोषणा की। आमसभा ने इसपर अपनी सहमति दे दी।
वहीं कोषाध्यक्ष ललित जगनानी ने अंकेक्षित लेखा जोखा रखा। कार्यक्रम को सलाहकार समिति के सदस्य इश्तियाक अहमद और इम्तियाज हुसैन ने भी संबोधित किया और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बाद में पिछले सत्र में रामनाथ सिंह मेमोरियल इंटर कोचिंग क्रिकेट टूर्नामेंट की उपविजेता जियलगोरा क्रिकेट अकादमी और विजेता डीएसए, इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता राजकमल और उपविजेता टाटा डीएवी सिजुआ, वीणा मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता केंद्रीय विद्यालय नंबर एक व उपविजेता डीएवी मॉडल सीएफआरआइ, अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता डीएवी बनियाहीर व उपविजेता डीएवी मॉडल सीएफआरआइ, ए डिवीजन टी-20 की पजेता जगजीवन नगर स्पोर्टिंग व उपविजेता यूथ स्टार क्लब को ट्राफियां प्रदान की गई।
इस दौरान वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, शांतनु चौधरी, रविजीत सिंह डैंग, मनोज कुमार सिंह और संजीव कुमार झा, संयुक्त सचिव बीएच खान और बाल शंकर झा समेत डीसीए के सदस्य उपास्थित थे।
- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता : सारण और पटना बना चैंपियन
- 9वीं तारा देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में खगड़िया बना चैंपियन
- पूर्णिया में अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
- रांची में 24 नवंबर को होगा अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
- झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न