रांची। नेहरू स्टेडियम में आरडीसीए के तत्वावधान में चल रही वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार को मांडर सीसी ने गोस्वामी सीसी को 4 विकेट से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। गोस्वामी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवर में 9 विकेट पर 176 रन बनाये। अरब ने 32, अल्तमस ने 25 और रुपेश ने 22 रनों का योगदान किया। दिव्यांशु को तीन विकेट मिले। जवाबी पारी में मांडर की टीम ने 24.3 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। अमन ने 23, अंशु ने 27 रन टीम के लिए जोड़ कर मैच को अपने झोली में डालने में कामयाबी हासिल की। अंशुराज ने भी 23 रन बनाए। अल्तमस को दो विकेट मिले।