मैड्रिड। रियाल सोसीदाद ने मैनचेस्टर सिटी के पूर्व खिलाड़ी डेविड सिल्वा से दो साल का करार किया है। सिटी के साथ सिल्वा का एक दशक लंबा रिश्ता खत्म होने के बाद स्पेन के क्लब ने फ्री ट्रांस्फर पर उन्हें चुना। रियाल सोसीदाद ने कहा है कि स्पेन का 34 साल का यह खिलाड़ी आगामी दिनों में सत्र पूर्व ट्रेनिंग के लिए टीम के साथ जुड़ेगा।
सिल्वा 2010 से मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़े थे और उन्होंने इंग्लैंड के इस क्लब को यूरोपीय फुटबॉल में मजबूत दावेदार बनाने में मदद की। वह टीम की ओर से पिछला मैच शनिवार को चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल में लियोन के खिलाफ खेले थे जिसमें टीम को 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी।