21 C
Patna
Friday, December 27, 2024

SHUBHKAMANA CUP क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचीं महेश्वर फाउंडेशन, मुजफ्फरपुर की टीम

  • भागलपुर टीम को 191 रनों से हराया
  • मोहम्मद आलम का शानदार शतक
  • मोहम्मद आलम मैन ऑफ द मैच
  • शुक्रवार को नालंदा की टीम से भिड़ंत

परसरमा (सुपौल), 26 दिसंबर। शुभकामना कप क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रुप बी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर की टीम ने भागलपुर टीम को 191 रनों से हरा सेमीफाइनल में पहुंच गया हैl                                                                        

परसरमा के कुहली मैदान में वृहस्पतिवार को ग्रुप बी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर टीम के कप्तान आशीष कुमार सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में  271 रन बनाकर ऑल आउट हो गईl

बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद आलम का शानदार शतक 140 रन, अतुल्य प्रियंकर ने 40 रन, अमन यादव ने 22 रन और अनूप ने 19 रन बनाया l                   

                 

भागलपुर टीम के गेंदबाज प्रणय प्रसाद ने हैट्रिक के साथ 3 विकेट, विवेक कुमार ने 3 विकेट, करण ने 2 विकेट और सहबाज अनवर ने 1 विकेट लिया l 

जबाब में भागलपुर की टीम 15.4 ओवर में मात्र 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गईl रमेश कुमार यादव ने 27 रन और करण ने 12 रन बनाया l                    

महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर टीम के  तेज गेंदबाज सरफराज रिजवी ने शानदार 6 विकेट, मयंक कुमार, आशुतोष कुमार, मोहम्मद आलम और अनूप ने 1-1 विकेट लिया l मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर टीम के शतकवीर मोहम्मद आलम को नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया l           

            

मैच के अम्पायर बिनय कुमार झा, एस कुमार और रवि कुमार, स्कोरर भवेश मोहन, कॉमनटेटर आदित्य सिंह थेl

शुभकामना कप क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक मुखिया रिंकू सिंह शेखावत ने बताया कि  शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर बनाम नालंदा टीम के बीच खेला जायेगाl

प्रतियोगिता का फाइनल मैच  29 दिसम्बर रविवार को  खेला जायेगाl  28 दिसम्बर को गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता खेला जायेगाl मौके पर  विभाष सिंह, कन्हैया सिंह, प्रेम सागर झा, मुरारी कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे l

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights