चन्द्रपुर मेयर कप नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता में महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर की टीम ने चन्द्रपुर नगर निगम नेपाल की टीम को 111 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। चन्द्रिकापुर नेपाल के मैदान में बुधवार को खेले गए मैच में महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के कप्तान आशीष सिंह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाया। सूरज डायना ने 25 रन, इमरान नजीर ने 28 रन, सुदर्शन ने शानदार फिफ्टी 53 रन, राहुल रोमांड ने 16 रन और कप्तान आशीष सिंह ने 10 रन बनाया।
चन्द्रपुर नगर निगम नेपाल टीम के गेंदबाज मोहन ने 4 विकेट, सोनू और रबिन्द्र ने 2-2 विकेट लिया।


जबाब में बल्लेबाजी करते हुए चन्द्रपुर नगर निगम नेपाल की टीम 19.2 ओवर में मात्र 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l सोनू ने 17 रन, रबिन्द्र ने 15 रन और आलम ने 12 रन बनाया।
महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज आदित्य ने 3 विकेट, राहुल रोमांड और इमरान नजीर ने 2-2 विकेट, सूरज डायना, सुदर्शन और कप्तान आशीष सिंह ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर टीम के सुदर्शन को दिया गया। टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष देवराज यादव ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच 30 नवम्बर को गरुडा नगर पालिका नेपाल टीम के बीच खेला जायेगाl
