चन्द्रिकापुर नेपाल में चल रही चन्द्रपुर मेयर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर की टीम गरुडा नगर पालिका नेपाल की टीम को 12 रनों से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के कप्तान आशीष सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 102 रन बनाया l इमरान नजीर ने 30 रन, गुड्डू ने 15 रन और आदित्य ने नावाद 15 रन बनाया।
गरुडा नगर पालिका नेपाल टीम के गेंदबाज धरवेंद्र व विकास ने 2-2 विकेट और उमेश ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए गरुडा नगर पालिका नेपाल की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी। विकास ने 24 रन, अरविन्द ने 21 रन और नितेश ने 20 रन बनाया।
महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज आदित्य ने 3 विकेट, मंजय व कप्तान आशीष सिंह ने 2-2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर टीम के आदित्य को दिया गया।
प्रतियोगिता के अध्यक्ष देवराज यादव ने बताया कि फाइनल मैच 2 दिसम्बर को दिन के 2 बजे से महेश्वर फाउंडेशन Connecting वनाम माधव नारायण नगर पालिका नेपाल के बीच खेला जायेगा l