बेतिया, 23 नवंबर। पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25 के अंतर्गत शनिवार यानी 23 नवंबर को खेले गए मुकाबले में गेंदबाजों की चलती रही। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से दीपक ने चार और महाराजा की ओर से सरफराज ने भी चार विकेट चटकाये।
महाराजा के कप्तान कामरान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। सलामी बल्लेबाजी कप्तान कामरान साहब और विक्की उतरे। पहला विकेट कमरान के रुप मे गिरा। महाराजा क्रिकेट क्लब ने उमैर के 33 रन के सहारे 10 विकेट के नुकसान पर131 रन बनाए। बाकी बैटर नहीं चल पाये। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से दीपक ने 7 ओवर मे 28 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ओर से सलामी बल्लेबाज आदित्य ने सर्वाधिक 30 रन बनाए और कोई बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके और पूरी टीम 83 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। महाराजा क्रिकेट क्लब ने यह मैच 49 रन से जीत लिया। महाराजा के गेंदबाज सरफराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 4 विकट लिये। उनका साथ मिथिलेश ने दिया। मिथिलेश ने 7 ओवर 17 रन देकर 2 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सरफराज को दिया गया। लीग का प्रथम चरण समाप्त हो गया और अब सुपर लीग शुरू होगा।