इंदौर। एमपीसीए द्वारा आयोजित अंतर संभागीय माधवराव सिंधिया एक दिवसीय स्पर्धा का फाइनल मैच ग्वालियर में इंदौर संभाग एवं जबलपुर संभाग के मध्य खेला गया जिसमें जबलपुर संभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवरों में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाये। अर्जुन पटेल ने नाबाद 53 रन एवं अर्पित गौड ने 27 रनों का योगदान दिया। गौरव यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट एवं सारांश जैन एवं रिषभ चौहान ने 2-2 विकेट लिये।
जवाब में इंदौर संभाग ने 27 ओवरो में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया और विजेता होने का गौरव हासिल किया। हर्ष गवली ने नाबाद 58 रन एवं अनिल मौर्य ने 36 रनों का योगदान दिया। अरशद, कमल एवं अर्जुन ने 1-1 विकेट लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह जीडीसीए के सचिव रवि पाटनकर, रंजी चयन समिति के चैयरमैन अमिताभ विजयवर्गीय एवं सदस्य कीर्ति पटेल तथा एमपीसीए के चीफ कोच चन्द्रकांत पंडित के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इंदौर संभाग की इस शानदार जीत पर आईडीसीए सचिव देवाशीष निलोसे, देवेंद्र परमार, चन्दुराव शिन्दे, विरेन्द्र यादव, नरेन्द्र राठौर, सुबोध गुप्ता तथा सुधीर रसाल व जयंत वानखेडे ने सभी खिलाडियों, कोच, मैनेजर को बधाई दी।