मधुबनी, 12 सितंबर। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,पटना के बैनर तले जिला प्रशासन दरभंगा की मेजबानी दरभंगा के बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 13 के प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता में मधुबनी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है।
मधुबनी जिला बालिका अंडर-19 टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। मधुबनी की टीम अपने पहले मैच में लखीसराय की टीम को 23 – 06 से, दूसरे मैच में अररिया की टीम को 23-05 से और तीसरे मैच में मजबूत टीम सहरसा की टीम को 50-41 से हराकर अपनी स्थिति बहुत मजबूत कर ली है और इसके साथ ही प्री क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई है।
मैच में मधुबनी टीम के बेहतरीन रेडर व डिफेंडर अनन्या कुमारी व रेडर नंदनी कुमारी का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम के कोच राजन सिंह व टीम मैनेजर मनीषा कुमारी ने बताया कि मधुबनी की टीम अपना अन्तिम लीग मैच शेखपुरा टीम से खेलेगी। मधुबनी जिला कि टीम में नंदनी कुमारी, अनन्या कुमारी, अन्नू कुमारी, कोमल कुमारी, भारती कुमारी, सफीना प्रवीण, कबिता कुमारी,पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, नीतू कुमारी, अंजलि कुमारी, मुस्कान कुमारी का प्रदर्शन जारी है।
मधुबनी जिला टीम के शानदार प्रदर्शन पर मधुबनी जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भखराईन के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुधांशु झा, प्रधानाध्यापक श्रवण झा, वरीय शिक्षक राहुल कुमार झा, सुनील कुमार झा,मधुबनी जिला कबड्डी संघ के सचिव मनीष सिंह, शारीरिक शिक्षक दिवाकर झा, सुनील कुमार ठाकुर, वसी अख्तर, राकेश कुमार गुड्डू, अभिषेक कुमार, हरे राम सिंह, राकेश कुमार सहित अन्य ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनायें और बधाई दी है।