मधुबनी। मधुबनी के पंडौल हाईस्कूल ग्राउंड पर मधुबनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA T20 INTER DISTRICT CRICKET TOURNAMENT) के मिथिला जोन के मैच में मधुबनी ने मधेपुरा को नौ विकेट से हराया। मधुबनी की ओर से आदर्श सिंह ने 12 रन देकर चार और प्रेम प्रियांक ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
टॉस मधेपुरा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अच्छी शुरुआत के बाद मधेपुरा की टीम मात्र 76 रनों पर 19वें ओवर में धराशाई हो गई। सलामी बल्लेबाज अमित कुमार ने 13, गौरव राज ने 25 रन बनाये। आशीष कुमार ने 12 रनों की पारी खेली। मधुबनी की ओर से आदर्श सिंह ने 12 रन देकर चार, प्रेम प्रियांक ने 13 रन देकर 3, नीरज कुमार ने 12 रन देकर दो, गौतम कुमार सिंह ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में मधुबनी ने संजय यादव के 44 रनों की मदद से 11 ओवर में एक विकेट पर 78 रन बना कर मैन अपने नाम कर लिया। रितिक राजेश ने 9, संजय यादव ने 30 गेंदों में 7 चौकों व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 44, शेखर ने 22 गेंदों में दो चौकों व 1 छक्का की मदद से नाबाद 19 रन बनाये। रौशन पटवे ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
आदर्श को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार क्रिकेट संघ के ऑब्ज़र्वर (मिथिला जोन) और मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह के हाथों प्रदान किया गया। टीम मैनेजर मिहिर चंद्र झा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की शिक्षा दी।
मैच के निर्णायक रवि कुमार, मुजफ्फरपुर और सरदार परमिंदर सिंह, समस्तीपुर थे। वहीं डिजिटल स्कोरिंग पर रविन्द्र कुमार सिंह और नेहाल तथा मन्नुअल पर यतीन्द्र मिश्रा थे।
मैच के दरम्यान मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रो विमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव काली चरण, संयुक्त सचिव पंकज राठौड़, कोषाध्यक्ष अजित कुमार चौधरी, सुरेन्द्र नारायण सिंह, सतीश कुमार सहित पंडौल और जिले भर के बहुत सारे खेलप्रेमी मौजूद थे। कल का पहला मैच दरभंगा जिला बनाम सुपौल जिला तथा दूसरा मैच सहरसा जिला बनाम मधेपुरा जिला के बीच है।