पटना। मोइनुल हक स्टेडियम पटना में चल रहे रणधीर वर्मा स्मृति अंडर-19 पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मैच में मधुबनी जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शिवहर जिला अंडर 19 क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराया।
मधुबनी जिला क्रिकेट टीम के कप्तान आदित्य राज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। शिवहर जिला क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाया। शिवम झा ने 8 रन, पुष्प शेखर ने 8 रन, आयुष ने 54 रन, शुभम ने नाबाद 69 रन, पुनीत ने 15 रन और विकास ने नाबाद 9 रन बनाया। मधुबनी जिला टीम के गेंदबाज ईरशाद और गौतम ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी जिला की टीम 30 ओवर में 7 विकेट खोकर कप्तान आदित्य राज के बेहतरीन 68 रन, चन्द्रेश के 29 रन और आयुष कुमार के नाबाद 29 रनों की बदौलत 176 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया।
शिवहर जिला टीम के गेंदबाज मुशर्रफ और शिवा ने 2-2 विकेट, राहुल, रितिक और आयुष ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार मधुबनी जिला टीम के कप्तान आदित्य राज को दिया गया।
रविवार को मधुबनी जिला क्रिकेट टीम का मैच सुपौल जिला क्रिकेट टीम से है। मधुबनी जिला क्रिकेट टीम की जीत पर मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण, टीम मैनेजर जितेन्द्र किशोर, राहुल मेहता, टीम कोच अनिल कुमार सोनू, मुहम्मद कादिर, गौरव कुमार पम्मी और अरुण कुमार ने शुभकामनाएं और बधाई दिया है।