मुधबनी। अपने जिला के स्टार गेंदबाज विकास झा द्वारा अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में किये गए शानदार प्रदर्शन पर मधुनबी के क्रिकेट और खेल प्रेमी काफी खुश हैं। विकास झा ने कटक में चल रहे अंडर-23 मेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 ओवर में 50 रन देकर शानदार 4 विकेट झटक कर बिहार को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के नियमित गेंदबाज और जिला के सौराठ गांव के निवासी विकास झा पिछले दो बर्ष से बिहार की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले वर्ष उन्होंने बीसीसीआई टूर्नामेंट में 32 विकेट झटके थे।
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव काली चरण ने बताया कि विकास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। अध्यक्ष प्रोफेसर विमल सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज राठौर, उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, संयुक्त सचिव पंकज राठौर एवं अजीत कुमार चौधरी समेत संयोजक नवीन गुप्ता, अंपायर सुरेंद्र नारायण सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, जितेन्द्र किशोर, विनोद दत्ता, इंजीनियर शुभम श्रीवास्तव ने विकास झा समेत पूरी बिहार टीम को बधाई दी है।