मधुबनी, 23 नवंबर। आदित्य के 134 रन रन की मदद से मधुबनी क्रिकेट क्लब, मधुबनी ने मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में शानदार जीत दर्ज की। मधुबनी क्रिकेट क्लब ने हेमचंद्र स्पोर्टिंग क्लब को 97 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच आदित्य को निर्णायक जयशंकर के हाथों प्रदान किया गया।
मैच सारांश
35-35 ओवर के इस मैच में मधुबनी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 294 रन बनाये। जवाब में हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया की टीम 25.5 ओवर सभी 10 विकेट खोकर 197 रन ही बना सकी।
मधुबनी क्रिकेट क्लब की बैटिंग
मधुबनी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाये। आदित्य ने 134 रन की शतकीय पारी खेली। संजन ने 2 रन, रौनक ने 1 रन, रितिक यादव ने 63 रन, सुमित कुमार ने 26 रन, मो फुरकान ने 22 रन, विवेक ने नाबाद 1 रन और अमरजीत ने नाबाद 4 रन बनाये।

हेमचंद्र स्पोर्टिंग क्लब की बॉलिंग
हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया की ओर से सापेक्ष संजय ने 41 रन देकर 3, मो सफरुद्दीन ने 42 रन देकर 3, अमित कुमार ने 54 रन देकर 1 विकेट लिये।

हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब की बैटिंग
जवाब में 294 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया की टीम ने 25.5 ओवर खेल कर सभी 10 विकेट खोकर 197 रन ही बना सकी।
हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब की ओर से अमित ने 11 रन, रूपेश ने 5 रन, सापेक्ष संजय ने 29 रन, मो हिफजुल्लाह ने 78 रन, श्रवण ने 2 रन, रैफी रिज़वान ने 12 रन, मो सफरुद्दीन ने 2 रन, अनुज ने 7 रन और शिवम ने नाबाद 1 रन बनाये।
मधुबनी क्रिकेट क्लब की बॉलिंग
मधुबनी क्रिकेट क्लब की ओर से सुमित ने 21 रन देकर 3 विकेट, रौनक सिंह ने 62 रन देकर 2 विकेट, अमरजीत, फुरकान और आदित्य ने एक एक विकेट प्राप्त किया।
मैच के निर्णायक : जयशंकर कुमार और प्रफुल्ल कुमार।
24 नवंबर का मैच : नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी बनाम फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव