सुरेंद्र नारायण सिंह
मधुबनी, 9 सितंबर। मधुबनी जिला एसजीएफआई बालक अंडर-14 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। कला एवं संस्कृति सह जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि खेल विभाग बिहार पटना बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वधान में उच्च विद्यालय लोहा के मैदान में सोमवार को ट्रायल लिया गया। ट्रायल में कुल 48 खिलाड़ी शामिल हुए। ट्रायल के बाद 16 खिलाड़ियों की टीम में पीयूष कुमार, रवि किशन साह, करण कुमार, कृष्णा कुमार, सत्यम कुमार, अमृत राज ऋषभ, अभिषेक आनन्द, अभिनव भारद्वाज, मुहम्मद फैजान, शिवम कुमार, कार्तिकेन झा, मुहम्मद रियाफी,हरिओम कुमार, देवेन्द्र कुमार यादव, सिद्धार्थ कुमार, कमल झा शामिल है। सुरक्षित खिलाड़ियों में अभिषेक कुमार, उज्जवल कुमार झा, सुधीर कुमार, सत्यम कुमार यादव और अनुराग कुमार है।
खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि सहरसा में होने बाले राज्य स्तरीय बालक अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में यही टीम शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर मंगलवार को उच्च विद्यालय लोहा के मैदान में बालक अंडर 17 का ट्रायल सुबह 10 बजे से शाम 5.00 बजे तक लिया जायेगा जबकि 11 सितम्बर बुधवार को बालक अंडर 19 का ट्रायल लिया जायेगा।
सोमवार को सुबह बालक अंडर 14 ट्रायल का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार व उच्च विद्यालय लोहा के प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के समय जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार को मिथिला क्रिकेट लीग फाउंडेशन की तरफ से मिथिला पेंटिंग्स प्रतिक चिन्ह प्रदान किया गया। मौके पर चयनकर्ता बिरेन्द्र कुमार यादव, राकेश कुमार गुड्डू, जतन कुमार, दिवाकर झा, नवनीत कुमार, बिनोद दत्ता, सर्वेश मिश्रा, शिक्षक संजय कुमार झा, ललन कुमार मण्डल, मुहम्मद इस्लाम, बिनोद कुमार साह, बिरेन्द्र कुमार झा, अनिल साह, गौरव कुमार, मीणा कुमारी, बबिता कुमारी, आरती कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।