मकाऊ, 2 अगस्त। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए मकाऊ ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट 2025 का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया। पुरुष एकल वर्ग में लक्ष्य सेन और तरुण मन्नेपल्ली दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए।
लक्ष्य सेन को अल्वी फरहान ने हराया
2021 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन को इंडोनेशिया के अल्वी फरहान ने मात्र 39 मिनट में 21-16, 21-9 से मात दी। चोटों से जूझ रहे लक्ष्य ने इस टूर्नामेंट के जरिए पेरिस में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले फॉर्म में लौटने की कोशिश की थी, लेकिन वे फारहान की आक्रामक रणनीति के आगे टिक नहीं सके।
फरहान ने पहले गेम में शुरुआती पिछड़ने के बाद ब्रेक तक 11-7 की बढ़त ले ली और फिर तेज़ ड्रॉप शॉट्स और क्रॉस स्मैश के जरिए मुकाबले को पूरी तरह अपने नाम कर लिया।
तरुण मन्नेपल्ली तीन गेम के संघर्ष में हारे
दूसरे सेमीफाइनल में भारत के तरुण मन्नेपल्ली का सामना मलेशिया के जस्टिन होह से हुआ। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन मन्नेपल्ली 21-19, 16-21, 16-21 से हार गए।
पहले गेम में 11-6 की बढ़त बनाने के बावजूद मन्नेपल्ली की सहज गलतियों ने उन्हें दबाव में ला दिया। दूसरे और तीसरे गेम में लगातार नेट एरर और वाइड शॉट्स ने उनका खेल बिगाड़ा, जिससे जस्टिन ने मुकाबला पलट दिया।
टूर्नामेंट प्रदर्शन: निरंतरता की कमी, फिर भी उम्मीद बाकी
लक्ष्य सेन इस साल अब तक सात बार पहले ही दौर में बाहर हो चुके हैं। कमर और टखने की चोट से जूझने के बाद यह टूर्नामेंट उनके लिए आत्मविश्वास लौटाने का मौका था। वहीं, तरुण मन्नेपल्ली का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा, लेकिन अनुभव की कमी निर्णायक साबित हुई।