भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में आज का मैच मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब ने मरकरी सुपर साइन को 124 रनों से पराजित किया। मौसम साफ ना होने के कारण यह मैच 35-35 ओवरों का खेला गया।
पहले टॉस जीतकर मरकरी सुपर साइन ने फील्डिंग करने का फैसला किया पहले बैटिंग करते हुए प्रिंस सिंह के 102 रन, शिवम के 32, पीयूष के 65 रन की मदद से मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब ने 34.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 244 रनों का लक्ष्य रखा।
मरकरी की ओर से हर्ष ने 5 शिवमणि ने 2 दीपक ने 2 विकेट लिए।
जवाब में मरकरी की पारी 27.2 ओवरों में 120 रनो पर समाप्त हो गई। शिवम ने 27 रनों की पारी खेली।
मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब की ओर से सलमान ने 4, प्रिंस ने 2, प्रभाकर ने 2 एवं आनंद ने 1 विकेट लिये।
आज का मैन ऑफ द मैच प्रिंस सिंह को उनके ऑलराउंड खेल प्रदर्शन के लिए कैमूर जिला के पूर्व खिलाड़ी संजय श्रीवास्तव के द्वारा दिया गया। आज के अंपायर सूर्यभान,भानु पटेल एवं स्कोरर सौरव रहे। इस मौके पर स्टेडियम में सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।